Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का अंक तालिका AUS vs AFG मैच के बाद

Champions Trophy 2025 Points Table: यदि आप भी आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का ताजा प्वाइंट टेबल देखना चाहते है तो आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईसीसी 2025 चैंपियन ट्रॉफी का ताजा प्वाइंट टेबल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए आपको यह आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

जैसा कि आप सभी को यह मालूम होगा, कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का शुरुआत 19 फरवरी को किया गया था। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान एवं यूएई में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेलेगी, जिसमें ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड एवं ग्रुप B में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया एवं अफगानिस्तान की टीम को शामिल किया गया है।

जारी टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 महा मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें तीन टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना ली है। ग्रुप ए से भारत एवं न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। वही ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का नाम 1 मार्च को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच जो मैच खेला जाएगा, उसके रिजल्ट के बाद देखने को मिलेगा।

AUS vs AFG मैच का हाल

यदि हम इस मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसमें उन्होंने 50 ओवरों में 273 रन का स्कोर खड़ा किया था। सेदिकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह उमरजई (67 ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अगर हम टीम ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के बॉलर बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए थे। बारिश होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रन चेंज करने में करीब 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे। मैच बारिश की वजह से खराब होने के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में एक मैच जीतकर 4 अंको के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली।

Champions Trophy 2025 Points Table

Group A Points Table:-

Noटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
1न्यूजीलैंड2200040.863
2भारत2200040.647
3बांग्लादेश302011-0.443
4पाकिस्तान302011-1.087

Group B Points Table:-

Noटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
1ऑस्ट्रेलिया3100241.467
2साउथ अफ्रीका2100132.140
3अफगानिस्तान311013-1.194
4इंग्लैंड202000-0.305

Leave a Comment