Today Match AFG vs AUS: आज का महा मुकाबला AFG एवं AUS के बीच, दोनों ही परीक्षा देने के लिए तैयार

Today Match AFG vs AUS: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का रोमांच इस वक्त और भी बड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। खास तौर पर ग्रुप बी के समीकरण इस वक्त गूथें हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि कोई भी यह भविष्यवाणी करना नहीं चाहता है, कि कौन सी टीमें आज सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

आज यह गुत्थी काफी हद तक सुलझाने की संभावनाएं हैं। जब ऑस्ट्रेलिया एवं अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। तो यह देखा जाएगा, कि इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस से बाहर करने के बाद अफगानिस्तान की अगली परीक्षा तो अब होनी ही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भले ही मजबूत टीम माना जाता हो, लेकिन उनके लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है।

लाहौर के स्टेडियम में खेला जाएगा AFG vs AUS का मैच

ऑस्ट्रेलिया एवं अफगानिस्तान की टीम आज लाहौर के स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। खास तौर पर अगर आज अफगानिस्तान की टीम अपनी जीत को दर्ज करने में कामयाब हो जाती है। तो वह निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

ग्रुप की प्वाइंट टेबल में फिलहाल साउथ अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया 3-3 पॉइंट लेकर पहले एवं दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीँ अफगानिस्तान को सिर्फ दो ही अंक प्राप्त है, आज का मैच जीतकर अफगानिस्तान की टीम चार अंको पर चले जाएंगे। और टीम टेबल टॉपर बनाकर बाकी सब को पीछे छोड़ देंगे।

ऑस्ट्रेलिया से कभी वनडे में नहीं हारा अफगानिस्तान

इसमें कोई शक नहीं है, कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चकाचौंद कर दिया है। पहले जिस तरह इब्राहिम ने जोरदार शतक जड दिया था, और उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने 5 विकेट को अपने झोले में ले लिया था। उसके बाद अफगानिस्तान का मनोबल 7वें आशमान को छू रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हारना उनके लिए उतना आसान नहीं होगा। ऐसा नहीं है, कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना कराया था।

इससे पहले वर्ष 2023 में जब भारत में वनडे विश्व कप खेला था। तब भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर दुनियाभर के लोगों को चकाचौंद कर दिया था। लेकिन आंकड़े के हिसाब से बता दे, कि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक वनडे में एक भी बार नहीं हरा पाया है। यानी की आज के मैच में अफगानिस्तान को एक इतिहास रचना होगा।

अब तक वनडे में अफगानिस्तान को चार बार पीट चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया एवं अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें यह जाहिर है, कि यह सारे मैच आईसीसी इवेंट में ही खेले गए हैं। और चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत दर्ज की है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम जिस तरह प्रदर्शन कर रही है। उससे कुछ भी हो सकता है, इस बीच अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो आज का मैच अगर यह टीम हार जाती है। तो फिर सेमीफाइनल में जाने और चैंपियन ट्रॉफी जीतना इसका सपना ही बना रह जाएगा। ऐसे में आज का मैच काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

AFG vs AUS संभावित प्लेइंग 11

AFG की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

AUS संभावित प्लेइंग 11: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Leave a Comment