Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो मजबूत टीमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में शामिल है जहाँ इन दोनों टीमों का मुकाबला 25 फरवरी 2025 को टूर्नामेंट का सातवें मुकाबले में आमने-सामने वाली थी। वहीं बारिश के कारण मैच धुल गई, जिस कारण किसी भी टीमों को फूल यानि 2 अंक प्राप्त नहीं हुआ है और 1-1 अंको से दोनों टीमों को संतुष्ट रहना पड़ा। हालाँकि ये दोनों टीम संतुष्ट है या नहीं, लेकिन मैच रद्द होने के बाद ग्रुप-बी के टीमों के लिए सेमीफइनल की राह पक्की होने पर टेंशन बढ़ गई है। बता चले, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम भी शामिल है।
ग्रुप-बी के टीमों का सेमीफाइनल समीकरण
जहाँ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम 2-2 मुकाबला खेलकर एक-एक मुकाबले में जित दर्ज की है और 3-3 अंको के साथ अपने ग्रुप के टॉप पर जगह बना चुकी है जबकि दोनों टीमों का अभी भी ग्रुप स्टेज में 1-1 मुकाबले बांकी है। तो वही अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें एक-एक मुकाबले खेली है जहाँ दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण दोनों टीमें 0 अंको के साथ ग्रुप पॉइंट टेबल के निचले पायदान पर है।
हालाँकि इन दोनों टीमों का 2-2 मुकाबला बचा हुआ है जिसमें एक मुकाबला तो 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच ही खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले में जो टीम हारती है वे तो सेमीफाइनल की राह से बाहर हो जाएगी। लेकिन जो टीमें जीत हासिल करती है उनकी उम्मीद बरकरार रहेगी और आने वाले अगली मुकाबले में सामने वाली टीम को पराजित कर सेमीफइनल में जगह पक्की कर सकती है।
क्योंकि दोनों मुकाबले में जीत हासिल करने पर से 4 अंक हो जाएंगे। और टॉप पर मौजूद दोनों टीमों के पास केवल एक-एक मुकाबला बचे है ऐसे में हारने पर 3 अंकों के साथ ही ग्रुप में रह जाएंगे, जोकि सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए दावेदार नहीं होंगे।
ये हो सकता है समीकरण का टर्निंग प्वाइंट
समीकरण की टर्निंग पॉइंट की बात करें तो, यदि अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम में से जो टीमें जीतती है वे टॉप पर मौजूद टीमों को भी हरा देते है, तो भी सेमीफाइनल के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा। और फिर टॉप पर मौजूद टीमों में से कोई एक टीमें तीसरे/चौथे पायदान पर आ जाएगी। वही जो आज 26 फरवरी को होने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम में से हारती है।
वे भी ग्रुप में टॉप पर मौजूद टीमों को हरा देती है तो और भी टर्निंग पॉइंट होगा। इससे हालांकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों में से हारने वाली टीम तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय नहीं कर पाएगी। लेकिन पहले से मौजूद टॉप दो टीमों में से उलट जरूर कर देंगे।
ग्रुप-बी का अंक तालिका
Team | Match | Win | Loss | NR | Points | NRR | Series Form |
अफ्रीका | 2 | 1 | 0 | 1 | 3 | +2.140 | W |
ऑस्ट्रेलिया | 2 | 1 | 0 | 1 | 3 | +0.475 | W |
इंग्लैंड | 1 | 0 | 1 | 0 | 0 | -0.475 | L |
अफगानिस्तान | 1 | 0 | 1 | 0 | 0 | -2.140 | L |